डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी, 40 पैसे गिरकर पहुंचा 73.97 के स्तर पर
Image Credit: Shortpedia
आज रुपया शुरुआती कारोबार में 36 पैसे गिरकर 73.93 के स्तर पर पहुंचा। जिसके बाद कुल 40 पैसे की गिरावट के साथ ये 73.97 के स्तर पर पहुंचा। ये लगातार 3 दिनों के सुधार के बाद आई गिरावट है। Import होने वाले डॉलर व Export होने वाले रुपये के चलते बाजार प्रभावित हो रहा है। डीलरों के मुताबिक विदेशी बाजारों में प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का मजबूत होना व घरेलू शेयर बाजार के उथल-पुथल में खुलने जैसे कारकों ने भी रु. पर दबाव डाला।