73.60 के स्तर पर पहुंचा रुपया, डॉलर के मुकाबले हुआ स्थिर
Image Credit: Shortpedia
आज रुपए की शुरुआत सुस्ती के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसा गिरकर 73.60 के स्तर पर खुला। वहीं पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.59 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें रुपए की इस मजबूती की वजह अमेरिकी डॉलर का तमाम विदेशी मुद्राओं के सामने कमजोर पड़ना माना जा रहा है। हाल ही में भारत की OPEC देशों के साथ बैठक के बाद रूपए की स्थिति सुधरी है, जबकि डॉलर पर बाकी देशों को रूख साफ नहीं है।