विजय माल्या के जब्त हुए Assets बेचने से मिले 1008 करोड़ रुपये
Image Credit: Shortpedia
विजय माल्या के जब्त ऐसेट्स की पहली बिक्री में अथॉरिटीज को 1008 करोड़ हासिल हुए। मार्च 2016 में माल्या के देश छोड़कर भागने के बाद से जब्त की गई ऐसेट्स की ये पहली बिक्री थी। ये शेयर पहले UBHL के पास थे, जो माल्या की सभी कंपनियों की होल्डिंग कंपनी थी। ED के अनुरोध पर PMLA कोर्ट ने कुछ गिरवी और बिना गिरवी वाले शेयर जब्त करने का आदेश दिया।