भारतीय मूल की रीता बनरवाल की अमेरिकी न्यूक्लियर एनर्जी डिविजन में नियुक्ति
Image Credit: Third Way
हाल ही में IMF में प्रोफेसर गीता गोपीनाथ के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल की न्यूक्लियर एक्सपर्ट रीता बरनवाल को ऊर्जा मंत्रालय में असिस्टेंट एनर्जी सेक्रेटरी (न्यूक्लियर एनर्जी) के तौर पर नॉमिनेट करने की घोषणा की है। रीता बरनवाल फिलहाल गेटवे फॉर एक्सीलरेटेड इनोवेशन इन न्यूक्लियर में निदेशक के तौर पर काम कर रही हैं। इससे पहले वो वेस्टिंगहाउस में प्रौद्योगिकी विकास एवं अनुप्रयोग की निदेशक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं।