बैंक लोन हुए और सस्ते, RBI ने 0.25% और घटाई रेपो रेट
Image Credit: Shortpedia
RBI ने रेपो रेट में 0.25% कटौती का फैसला किया। अब रेपो रेट 5.75% हुई। MPC के सभी 6 सदस्यों ने इसका समर्थन किया। वित्त-वर्ष 2019-20 की अनुमानित GDP विकास दर 7.2% से घटकर 7% हुई। MPC की बैठक की अध्यक्षता RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने की। नई मौद्रिक नीति के तहत रिवर्स रेपो रेट घटकर 5.50%, जबकि बैंक रेट 6% हुआ। हालांकि CRR में कोई कटौती नहीं की गई।