Reliance JIO ने पहला स्वदेशी 'Jio Web Browser' किया लॉन्च, जानें खासियत
Image Credit: Shortpedia
रिलायंस जियो ने Android यूजर्स के लिए JIO Web Browser लॉन्च किया है। ये पहला भारतीय ब्राउजर है, जिसे देश के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। ये ब्राउजर काफी तेज काम करेगा और इसे इस्तेमाल काफी आसान होगा। अभी जियो का ये ब्राउजर Apple iOS पर उपलब्ध नहीं है। इसका इस्तेमाल किसी भी कंपनी का यूजर कर सकता है। इसमें हिन्दी समेत गुजराती, मराठी, तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़ और बंगाली भाषा का सपोर्ट दिया गया है।