Mobile Wallet Apps को लेकर सख्त हुआ RBI, ये हैं नए नियम...
Image Credit: Shortpedia
मोबाइल वॉलिट ऐप्स को लेकर RBI नए नियम लेकर आया है। जिसमें मोबाइल वॉलिट्स सेफ्टी, कॉन्टैक्स इनफॉर्मेशन, एसएमएस रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता, कस्टमर केयर नंबर की अनिवार्यता, बैलेंस डिडक्शन पर 3 दिन में रिफंड, शिकायत ना होने के बाद भी रिफंड, फ्रॉड की शिकायत पर जल्द रिफंड, 7 दिन बीतने पर आरबीआई से अप्रूव्ड रिफंड, 10 दिन में रिफंड cases का निपटारा, हर शिकायत का 90 दिन में निपटारा, 90 दिन बाद पूरा अमाउंट रिफंड जैसी कई सुविधाऐं हैं।