Infosys के Co-Founder नंदन नीलेकणि को बनाया गया RBI डिजिटल पेमेंट कमेटी का चेयरमैन
Image Credit: Shortpedia
RBI ने डिजिटल पेमेंट को बेहतर तरीके से देश में लागू करने और बढ़ाने के लिए नई कमेटी बनाई है। जो सरकार को अपनी रिपोर्ट 90 दिन में सौंपेगी। Infosys के को-फाउंडर रहे नंदन निलेकणि RBI डिजिटल पेमेंट इस कमेटी के हेड बने हैं। निलेकणि ने देश में आधार को आगे बढ़ाने में अहम रोल अदा किया था। इस कमेटी में CIIE के चीफ इनोवेशन ऑफिसर संजय जैन, विजया बैंक के पूर्व CEO किशोर सांसी, मिनिस्ट्री ऑफ इन्फोरमेशन के मुख्य सचिव अरुणा शर्मा भी हैं।