अमेरिका की तर्ज पर लोधी गार्डन के पेड़ों पर लगे QR Code, ये है खासियत
Image Credit: Shortpedia
लोधी गार्डन में लगे पेड़ों की उम्र, जीवनकाल, बॉटेनिकल नेम, कॉमन नेम और उनके खिलने और बढ़ने के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए NDMC ने पेड़ों पर QR Code लगाए हैं। 90 एकड़ में फैले इस बगीचे में बोन्साई पार्क, हर्बल गार्डन, बांस के बगीचे हैं। ये QR Code कुछ ही पेड़ों पर लगे हैं, जिनकी संख्या बढ़ेगी। दुनिया में सबसे पहले अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ मिनिसोटा में स्टूडेंट्स ने कैंपस के पेड़ों की जानकारी के QR Code पेड़ों पर लगाए थे।