चीन की खेल साम्रगी बनाने वाली कंपनी से पीवी सिंधु का लगभग 50 करोड़ रुपये का करार
Image Credit: Shortpedia
पीवी सिंधु ने चीन की खेल साम्रगी बनाने वाली कंपनी 'लि निंग' से 4 साल के लिए लगभग 50 करोड़ रुपए का करार किया है। इस रिकॉर्ड करार से पहले चीन की इस कंपनी ने भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत से 4 साल के लिए ही 35 करोड़ रुपए का करार किया था। पीवी सिंधु का करार बैडमिंटन की दुनिया में सबसे बड़े करारों में से एक है। लगभग 50 करोड़ के करार में स्पॉसरशिप और उपकरण शामिल हैं। सायना नेहवाल, मैरीकॉम भी ऐसे ही बड़े करार पूर्व में कर चुकी हैं।