पुतिन ने रूस में विवादित इंटरनेट कानून पर किए हस्ताक्षार
Image Credit: Shortpedia
Russian President Vladimir Putin ने एक Internet law पर हस्ताक्षर किए। नया कानून रूस के ऑनलाइन नेटवर्क की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन आलोचकों के मुताबिक, नया बिल सरकारी निगरानीकर्ताओं को नई नियंत्रण ताकत देगा। ये कानून नवंबर से प्रभावी होगा। ये कानून इंटरनेट पर निगरानी रखने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करेगा और रुसी इंटरनेट ट्रैफिक से कभी-भी बंद होने वाले विदेशी Servers को भी दूर रखेगा।