खास ब्रेसलेट तैयार, बस कान में डालिये उंगुली और कीजिए फोन पर बात
Image Credit: Shortpedia
वैज्ञानिकों ने एक खास किस्म का ब्रेसलेट तैयार किया गया है, जो उंगली और कान की मदद से बात करने की सुविधा प्रदान करेगा। इटली के शोधकर्ता द्वारा तैयार किया गया यह ब्रेसलेट हाथ की उंगुली को मोबाइल फोन की तरह काम करने के सक्षम बनाता है। यह तकनीक उंगुली की हड्डी को वाइब्रेशन के माध्यम से साउंड कंडक्ट बनाती है, जिससे सामने वाले कॉलर की आवाज सुनाई देती है।