ISRO ने लॉन्च किया PSLV-C 43, अपने साथ ले गया 30 और सैटेलाइट्स
Image Credit: Twitter @ANI
ISRO ने आज PSLV C-43 द्वारा 31 सैटेलाइट्स लॉन्च कर दिए हैं। ये सैटेलाइट्स आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 9 बजकर 58 मिनट पर छोड़े गए। इसमें भारत का HySIS और 8 देशों के 30 सैटलाइट्स शामिल थे। ये PSLV की 45वीं उड़ान है। ये प्रक्षेपण 4 चरणों में हुआ। इसमें भारत के अलावा अमेरिका के 23 सैटेलाइट्स और ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन समेत हर देश का 1-1 उपग्रह शामिल था।