पेथाई तूफान: सरकार ने की थीं 69 लाख से ज्यादा Calls, बना ये अनोखा रिकॉर्ड
Image Credit: Shortpedia
आंध्र प्रदेश में आए चक्रवाती पेथाई तूफान के लिए सरकार ने अलर्ट और सुरक्षा मापदंडों के तहत करीब 69 लाख 50 हजार 360 कॉल की थीं। ये आंकड़ा पूरे देश में किसी भी राज्य सरकार द्वारा प्राकृतिक आपदा के दौरान बेहद कम समय में की गई सबसे अधिक फोन कॉल का है। बता दें कि तूफान के आने से पहले लोगों को अलर्ट भेजने के मकसद से ये कॉल हुईं थीं। ताकि लोगों खुद को संभाल सकें। अमरावती के वेलागपुड़ी में RTGS कंट्रोल रूम से ये कॉल हुईं थीं।