तरनतारन केस में अहम खुलासा, 26/11 जैसे हमले की थी साजिश, ISI ने ड्रोन से पहुंचाए थे हथियार
Image Credit: Shortpedia
तरनतारन केस में पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के एक माड्यूल का खुलासा करते हुए बताया कि ISI पंजाब और आसपास के राज्यों में 26/11 जैसे हमले करवाने की तैयारी में थी। इसके लिए ISI ने ड्रोन से पंजाब में 5 AK-47 राइफल, 16 मैग्जीन और 472 कारतूसों की डिलीवरी करवाई थी। ISI ने 10 रुपये की नकली करेंसी भी ड्रोन के जरिए भारत में भेजी थी।