पाक का IMF के साथ समझौता, 3 साल में मिलेंगे 6 अरब डॉलर
Image Credit: Shortpedia
पाकिस्तान और IMF के बीच रविवार को आखिरकार समझौता हो गया, जिसके तहत IMF पाक को तीन वर्षों में 6 अरब डॉलर का ‘बेलआउट पैकेज’ देगा। ‘डॉन न्यूज’ ने वित्त, राजस्व एवं आर्थिक मामलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सलाहकार डॉ. अब्दुल हफीज शेख के हवाले से अपनी एक खबर में कहा कि स्टाफ स्तर पर हुए इस समझौते को अभी वाशिंगटन में आईएमएफ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की औपचारिक मंजूरी मिलनी बाकी है।