दुनियाभर के सिखों के लिए पाक ने 72 साल बाद खोले ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोवा साहिब के दरवाजे
Image Credit: Shortpedia
भारत-पाक विभाजन के 72 साल बाद पाकिस्तान ने भारत समेत दुनियाभर के सिख श्रद्धालुओं को नई सौगात दी। पाकिस्तान ने पंजाब प्रांत के झेलम में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा चोवा साहिब के दरवाजे खोले। 1947 में सिख समुदाय के पाकिस्तान से पलायन के बाद से ही ये गुरुद्वारा बंद था। इसे नवंबर में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती को देखते हुए खोला गया। गुरुद्वारा UNESCO की विश्व धरोहर साइट रोहतास फोर्ट के करीब स्थित है।