जापान: कार्लोस घोसन हुए दोबारा गिरफ्तार, अब इन आरोपों के चलते होगी जेल
Image Credit: Shortpedia
निसान के पूर्व चेयरमैन कार्लोस घोसन को धोखाधड़ी करने के चलते आज दोबारा गिरफ्तार किया गया है। घोसन पर 2008 के वित्तीय संकट के मद्देनजर 1.6 करोड़ डॉलर से अधिक के निजी निवेश के घाटे को निसान कंपनी में जोड़ने का आरोप लगाया है। इस ताजा कदम से ये साफ है कि वो अभी जेल में रहेंगे ताकि अभियोजक उनसे आगे पूछताछ कर सकें। सूत्रों के मुताबिक, घोसन फंड का दुरुपयोग करने और 8 करोड़ डॉलर की आय को छिपाने के आरोप में बीते महीने जेल में थे।