अब स्पेस में भेजी जा सकेंगी इंसान की अस्थियां, 2021 तक सर्विस होगी शुरू
Image Credit: Shortpedia
अब इंसान की अस्थियां भी अंतरिक्ष में भेजी जा सकेंगी। अग्निकुल कॉसमॉस स्टार्टअप अस्थियों को छोटे-छोटे मॉड्यूल में पैक करके अंतरिक्ष में एक खास कक्षा में स्थापित करेगा। यह मॉड्यूल कुछ दिनों तक उस कक्षा में रहेगा और उसके बाद ये गलकर जल जाएगा। आईआईटी मद्रास के सहयोग से 2021 तक ये सर्विस शुरू होगी। इसके लिए एक छोटे तीन चरणों वाले रॉकेट और सेमी क्रॉयोजनिक इंजन का इस्तेमाल होगा।