माल्या, मोदी ही नहीं बल्कि 58 भगोड़े वापस लाने की जुगत में है सरकार
Image Credit: Shortpedia
विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, ललित मोदी सहित कुल 58 ऐसे भगोड़ों को सरकार वापस लाना चाहती है, जो भारत में घोटाले करने के बाद विदेशों में रह रहे हैं। सभी भगोड़ों के लिए इंटरपोल में रेड कॉर्नर नोटिस और इनके प्रत्यर्पण की मांग की गई है। सरकार ने कहा है कि इन 58 भगोड़ों के अलावा सरकार और CBI, ED, DRI जैसी जांच एजेंसियों ने 16 अन्य प्रत्यर्पण की मांगें UAE, UK, बेल्जियम, Egypt, USA, ऐंटीगुआ जैसे देशों में दायर की हैं।