मुश्किल है पूंजीगत खर्च में वृध्दि, निर्यात में सुस्ती, टैक्स लक्ष्य में आएगी कमी- CMIE
Image Credit: Shortpedia
मई की मैक्रो इकोनॉमिक परफॉर्मेंस के मद्देनजर Center for Monitoring Indian Economy ने कहा- सरकार के लिए पूंजीगत खर्च बढ़ाने की गुंजाइश नहीं दिख रही, निर्यात में सुस्ती है। ऐसे में टैक्स संग्रह के लक्ष्य को हासिल करना संभव नहीं दिख रहा। वहीं वित्त-वर्ष 2019-20 में भारतीय GDP 7% रह सकती है, लेकिन निवेश की मांग कमजोर बनी रहेगी। खुदरा महंगाई आगे बढ़ेगी, लेकिन RBI के 4% से कम रहेगी।