NIT की प्रोफेसर का दावा, गौमूत्र और गोबर से उड़ान भरेगा रॉकेट, हुईं ट्रोल
Image Credit: Shortpedia
झारखंड के आदित्यपुर में NIT की सहायक प्रोफेसर दुलारी हेंब्रम का दावा है कि भविष्य में रॉकेट गौमूत्र और गोबर के ईंधन से उड़ेगा। बकौल दुलारी गोबर के मिश्रण से उच्चकोटि की हाइड्रोजन गैस बनती है। आवश्यक परिष्करण कर इसका इस्तेमाल रॉकेट के प्रोपेलर में ईंधन के रूप में हो सकता है। दुलारी इस बयान पर ट्रोल हुईं। यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए अगला नोबेल पुरस्कार देने को कहा।