Nissan Motors के चेयरमैन Carlos Ghosn को पद से हटाया गया, धोखाधड़ी और हेरा-फेरी के लगे थे आरोप
Image Credit: Shortpedia
आज Nissan Motors के चेयरमैन Carlos Ghosn को उनके पद से हटाया गया। Carlos को कंपनी के बोर्ड मेंबर्स ने वोटिंग के जरिए हटाया। बता दें Carlos बीते दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए थे। उन पर जापान की एक वित्तीय कंपनी से धोखाधड़ी का आरोप है। साथ ही Carlos ने कंपनी के वितीय दस्तावेजों में हेराफेरी की है। Carlos ने अपनी कमाई काफी कम बताई, उन पर आरोप है कि उन्होनें कंपनी के पैसों को निजी कार्य के लिए इस्तेमाल किया है।