जापान कोर्ट ने दिया आदेश, घोसन 14 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे
Image Credit: Shortpedia
आज जापान की एक कोर्ट ने आदेश दिया कि निसान के प्रमुख रहे कार्लोस घोसन 14 अप्रैल तक हिरासत में रहेंगे। टोक्यो की जिला अदालत ने घोसन को 10 दिन तक हिरासत में रखने के अभियोजन पक्ष के निवेदन को स्वीकारा है। हिरासत की अवधि बढ़ भी सकती है। घोसन के खिलाफ जापान में ये चौथा मुकदमा है। घोसन पर ये मुकदमा निसान की राशि ओमान के एक वितरक को देने के बारे में है।