NIA, CBI समेत 10 जांच एजेंसियां अब से आपके कंप्यूटर पर रखेंगी नजर
Image Credit: Shortpedia
इंटेलिजेंस ब्यूरो से लेकर NIA तक 10 केंद्रीय एजेंसियां अब किसी भी कंप्यूटर में मौजूद, रिसीव और स्टोर्ड डेटा समेत किसी भी जानकारी की निगरानी, इंटरसेप्ट और डिक्रिप्ट कर सकती हैं। गृह मंत्रालय की तरफ से जारी एक आदेश में इसकी पुष्टि हुई है. इन एजेंसियों में IB, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, ED, सेंट्रल टैक्स बोर्ड, DRI, CBI, NIA, कैबिनेट सचिवालय (आर एंड एडब्ल्यू), डायरेक्टरेट ऑफ सिग्नल इंटेलिजेंस और पुलिस आयुक्त, दिल्ली शामिल हैं।