नई पेट्रोल-डीजल कार पड़ेगी 12,000 रु महंगी, सरकार का फीस वसूलने का प्रस्ताव
Image Credit: Auto Car India
केंद्र ने पॉल्यूशन पर लगाम लगाने के मकसद से नई पेट्रोल और डीजल कारों के खरीददारों पर 12 हजार रुपए का जुर्माना पॉल्यूटर पे लगाने की बात कही है। केंद्र सरकार ने इस जुर्माने को लगाने के लिए ड्राफ्ट भी तैयार किया है। इस जुर्माने का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को इंसेंटिव देने और बैटरी का उत्पादन करने में किया जाएगा। जल्द ही इस योजना को मूर्त रुप दिया जाएगा। इस योजना के विकास पर करीब 2 अरब रु. खर्च करने की योजना है।