मीटू कैंपेन के बाद 5 करोड़ लोगों ने यौन शोषण को लेकर किया गूगल सर्च : रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
एक नए सर्वे में खुलासा हुआ है कि अमेरिका में मीटू अभियान के बाद से करीब 5 करोड़ लोगों ने गूगल पर यौन शोषण के बार में सर्च किया है। गूगल पर यौन शोषण को लेकर जो सर्च किए गए, उनमें पूछा गया है कि किस प्रकार इसके खिलाफ शिकायत की जाए और कैसे इस तरह के व्यवहार पर रोकथाम लगे। हैरान करने वाली बात ये है कि यौन शोषण को लेकर होने वाले गूगल सर्च में अक्तूबर 2017 से जून 2018 के दौरान ही 86 फीसदी की वृद्धि हुई है। जो कि नया रिकॉर्ड है।