NGT ने थोपा Volkswagen पर 100 करोड़ का जुर्माना, नहीं भरने पर होगी संपत्तियां जब्त
Image Credit: Shortpedia
NGT की ओर से गठित 4 सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल ने कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन पर 100 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। कंपनी की ओर से बेची गई कार की वजह से लोगों को हुए स्वास्थ्य के नुकसान के आधार पर ये आर्थिक दंड लगाया गया है। वहीं अगर कंपनी कल शाम तक 100 करोड़ रुपये का जुर्माना नहीं भरती तो इस दशा में कंपनी की संपत्तियां जब्त कर ली जाएंगी। नवंबर 2018 में ‘डीजलगेट’ स्कैंडल के सामने आने के बाद एनजीटी पैनल का गठन किया गया था।