नासा उपग्रह ने खोला राज, ऐसा है सौर मंडल के बाहर का सुपर-अर्थ
Image Credit: shortpedia
वैज्ञानिकों द्वारा सौर मंडल के बाहर केवल 31 प्रकाश वर्ष की दूरी पर एक सुपर अर्थ की खोज की गई है और धरती से दूर इसे पहली संभावित रहने योग्य दुनिया बताते हुए वैज्ञानिकों ने कहा है कि इस ग्रह पर जीवन के संकेत मिले हैं। एक शोध के अनुसार, सुपर-अर्थ प्लैनेट ‘जीजेड 357 डी’ की खोज नासा के ट्रांसिटिंग एक्सोप्लेनेट सर्वे सैटेलाइट ने 2019 की शुरुआत में की थी।