नासा के 2019 कैलेंडर के लिए भारत के 4 स्टूडेंट्स की पेंटिंग हुई सेलेक्ट
Image Credit: Shortpedia
नासा ने 2019 कैलेंडर के लिए तमिलनाडु के 12 साल के एन थेनमुकिलन की पेंटिंग को चुना है। नासा के कैलेंडर में पेंटिंग पब्लिश कराने के लिए लाखों स्कूलों के स्टूडेंट्स ने भाग लिया, जहां 4 भारतीय बच्चों की पेंटिग को चुना गया। यूपी की 9 साल की दीपशिखा का चित्र कवर पेज के लिए चुना गया। महाराष्ट्र के 2 बच्चे भी इस लिस्ट में हैं। नासा के मुताबिक इसका उद्देश्य युवाओं को साइंस, टेक्नॉलोजी, इंजीनियरिंग और गणित की तरफ आकर्षित करना है।