श्रीलंका: मुस्लिम डॉक्टर ने की चोरी से 4,000 बौद्ध महिलाओं की नसबंदी, तनाव
Image Credit: Shortpedia
श्रीलंका में एक मुस्लिम डॉक्टर की ओर से 4,000 बौद्ध महिलाओं की गुप्त रूप से नसबंदी किए जाने का दावा किया गया है। गौरतलब है कि आरोपी डॉक्टर प्रतिबंधित आतंकी संगठन नैशनल तौहीद जमात का सदस्य है। जिसपर श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर चर्चों और होटलों में हमले के आरोप हैं। श्रीलंकन अखबार 'दिवाइना' ने 23 मई को दावा करते हुए अपने पहले पेज पर एक रिपोर्ट छापी थी।