मुंबई: SBM बैंक का सर्वर हैक, 143 करोड़ रूपये का बैंक फ्रॉड
Image Credit: Dignited
स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की मुंबई शाखा में फर्जी साइबर तरीके से करोड़ों रु. का चूना लगाने का मामला सामने आया है। हैकर्स ने बैंक के खातों से लगभग 143 करोड़ रुपये की ठगी की है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई में बीते सप्ताह दर्ज कराई गई बैंक की शिकायत के मुताबिक, घटना SBM की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी। हैकर्स ने बैंक के सर्वर को हैक कर कई लोगों के खातों से पैसे उड़ाए थे। बता दें इस केस में 5 अक्टूबर को शिकायत दर्ज हुई थी।