Moody's ने की बजट की समीक्षा, मोदी के लिए मुश्किलों भरा रहेगा ये साल
Image Credit: Shortpedia
Moody's ने मोदी 2.0 के बजट-2019 की समीक्षा में पाया कि बजट 2019-20 में कम घाटे के लक्ष्य के बावजूद भारत को राजकोषीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। कमजोर ग्रोथ संभावनाओं के चलते भारत के राजकोषीय मजबूती के प्रयासों को झटका लग सकता है। इसका सरकारी साख गुणवत्ता पर भी असर पड़ सकता है। बजट में अनुमानित राजकोषीय घाटा 3.3% रहेगा। इससे पहले फरवरी में अंतरिम बजट में अनुमानित राजकोषीय घाटा 3.4% था।