'मिशन मिशेल' कामयाबी के बाद मोदी सरकार चलाने जा रही है 'मिशन मिलान'
Image Credit: Shortpedia
अगुस्ता वेस्टलैंड मामले में 'मिशन मिशेल' की कामयाबी के बाद भारत सरकार अब 'मिशन मिलान' की तैयारी कर रही है. इस अभियान में क्रिश्चियन मिशेल के अलावा दो बचे बिचौलिएं, पूर्व हेड बुर्नो स्पागनोलीनी और पूर्व फिनमेक्कानिका (अब लियोनार्डो) के सीईओ गुसेप ओर्सी को भारत लाया जाएगा. इस अभियान के लिए भारतीय जांच एजेंसी ने इतलावी प्रॉसिक्यूटर्स के साथ संपर्क साधा है. बता दें कि जनवरी में इटली की कोर्ट ने सबूतों की कमी के चलते उन्हें क्लीन चिट दे दी थी.