भारत ने लिया MFN का दर्जा वापस तो बौखलाहट में पाकिस्तान ने उठाया ये कदम
Image Credit: Shortpedia
जैसे ही कल भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से Most Favored Nation का दर्जा वापस लिया। उसके बाद से पाकिस्तान पर चौतरफा दवाब बढ़ा। आलम ये है कि बौखलाहट में पाकिस्तान व्यापार नीतियों में भारत को दी गई रियायतें रद्द करने की सोच बना ली है। वहीं पाक PM इमरान खान के आर्थिक सलाहकार रज्जाक दाऊद ने बीते दिन कहा कि भारत द्वारा उठाए गए इस कदम के खिलाफ पाकिस्तान व्यापारिक फायदे रद्द करने समेत सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है।