अब नहीं खरीद सकेंगे Isotretinoin, CDSCO ने जारी की नई गाइडलाइन
Image Credit: Shortpedia
इसोट्रेटिनॉइन एक ऐसी दवा है, जिससे मुहांसो का इलाज किया जाता है। अब इस दवा को लेकर केंद्रीय ड्रग कंट्रोलर ने चेतावनी जारी की है। जिसके तहत दवा के साइड इफेक्ट्स गिनाते हुए अब ऑनलाइन, ऑफलाइन किसी अन्य प्रैक्टिशनर के ओर से ये दवा देना गैरकानूनी है। सिर्फ त्वचा रोग विशेषज्ञ की सिफारिश पर ही ये दवा मिलेगी। इस दवा से जन्म संबंधी विकार हो रहे हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओ द्वारा इसका सेवन करने पर गंभीर परिणाम सामने आ रहे हैं।