सालाना 55 किमी. की दर से खिसक रहा है चुंबकीय उत्तरी ध्रुव
Image Credit: Shortpedia
धरती का भौगोलिक नॉर्थ पोल तो फिक्स है लेकिन धरती पर दिशा दिखाने वाला मैग्ननेटिक नॉर्थ पोल अपनी स्थिति बदल रहा है। मैग्नेटिक नॉर्थ पोल की दिशा उत्तर ध्रुव (कनाडाई आर्कटिक) से सालाना 55 किमी. की दर से साइबेरिया की तरफ खिसक रहा है। मैग्नेटिक नॉर्थ पोल से कंपास पर दिशा दिखने में बदलाव से जलमार्गीय यातायात में दिक्कत हो रही है। उत्तरी ध्रुव पिछले कई दशकों से इतनी तेजी से खिसक रहा है कि वैज्ञानिकों के अनुमान भी गलत साबित हो रहे हैं।