साल 2018 में साइबर हमलों से हुआ 30 खरब रुपयों का नुकसान- रिपोर्ट
Image Credit: Shortpedia
Online Trust Alliance की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2018 में दुनियाभर में करीब 20 लाख साइबर हमले हुए। जिसके चलते 45 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। भारतीय मुद्रा के मुताबिक साइबर हमलों से 30 खरब रुपये का नुकसान हुआ। सबसे ज्यादा नुकसान Ransomware (60% Financial Impact) के चलते हुआ। वहीं Supply Chain Attack, Business Email Compromise जैसे साइबर हमले भी ज्यादा हुए हैं और इनमें बढ़ोतरी भी दर्ज की गई।