चीन ने लॉन्च किया दुनिया का पहला बिना चार्जर और सिम स्लॉट वाला फोन Meizu Zero, जानें खासियत
Image Credit: Meizu
दुनिया का पहला बिना चार्जर और सिम स्लॉट वाला फोन आखिरकार चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu ने लॉन्च कर दिया है। Meizu Zero फोन ऐंड्रॉयड आधारित Flyme 7 OS पर काम करेगा, जिसमें 5.99 इंच का फुल HD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। ये स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है, जिसमें ना तो चार्जिंग के लिए कोई जगह है और ना ही हेडफोन के लिए कोई ऑडियो जैक है। इतना ही नहीं इसमें वॉल्यूम बटन और सिम स्लॉट के लिए भी कोई जगह नहीं है।