जानिए क्या है एजेंट स्मिथ जिसके कब्जे में भारत के 1.5 करोड़ स्मार्ट फोन
Image Credit: shortpedia
साइबर सिक्योरिटी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी चेक प्वाइंट रिसर्च ने दावा किया है कि दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ' एजेंट स्मिथ ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए है और करीब 1.5 करोड़ स्मार्ट फोन अकेले भारत में ही मौजूद हैं। यह वायरस बिना फोन यूजर्स की जानकारी में आए उसमें इंस्टॉल सभी एप्लिकेशन को हटाकर उनका संक्रमित संस्करण अपलोड कर देता है।