सूरत- 40-45 मिनट देर से आईं थीं फायर बिग्रेड, इसलिए गईं 21 जानें !
Image Credit: Twitter@ANI
सूरत अग्निकांड में अबतक 21 जानें गईं। कोचिंग सेंटर के अलावा अब प्रशासन की भी लापरवाही भी सामने आईं। कोचिंग सेंटर के एक छात्र ने बताया- किसी तरह मैंने 8 से 10 लोगों को बचाया। लेकिन घटना के करीब 40-45 मिनट बाद वहां फायर ब्रिगेड पहुंची थी। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सूरत के सभी कोचिंग सेंटर सेफ्टी सर्टिफिकेट मिलने तक बंद हुए। मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।