इटली ने बनाई पानी में चलने वाली कार, कीमत 1.78 करोड़, 114 kmph. रफ्तार
Image Credit: Shortpedia
इटली की कार निर्माता कंपनी Jet Capsule ने एक खास कार बनाई है। जो पानी पर चलेगी। कंपनी ने इस पानी में चलने वाली कॉम्पैक्ट कार का नाम Royal Version 001 दिया, जिसकी कीमत करीब 1.78 करोड़ रुपये है। इस कॉम्पैक्ट पॉड के जरिए पानी के ऊपर तेज रफ्तार में लग्जरी कार की तरह यात्रा का आनंद उठा सकते हैं। ये 26 फीट लंबी, 12 फीट चौड़ी और 7.5 फीट ऊंची है। इसका कुल फ्लोरस्पेस 193 वर्ग फुट है। इसमें ड्राइवर समेत 8 से 12 यात्री बैठ सकते हैं।