ISRO ने दुनिया के सबसे हल्के सैटेलाइट को किया लॉन्च, PSLV ने भरी 46वीं उड़ान
Image Credit: Twitter@ANI
ISRO ने बीती रात श्रीहरिकोटा से PSLV-C44 रॉकेट द्वारा भारतीय सेना के उपग्रह माइक्रोसैट और छात्रों के उपग्रह कलामसैट को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया। 2019 के पहले मिशन में 28 घंटे की उल्टी गिनती के बाद रात 11 बजकर 37 मिनट पर PSLV-C44 ने ये उड़ान भरी। सेना का 740 Kg. वजनी माइक्रोसैट-R और 10 Cm. के आकार और 1.2 Kg. वजन वाला कलामसैट PSLV की 46वीं उड़ान का हिस्सा हैं। क्लामसैट दुनिया का सबसे हल्का सैटेलाइट है।