200 से अधिक कंपनियों में किया 1 लाख करोड़ रुपये का घोटाला
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में 200 से अधिक कंपनियों की Forensic Audit से 1 लाख करोड़ से ज्यादा की रकम के घपले का पता चला। Insolvency & Bankruptcy Code के तहत Corporate Insolvency Resolutions का सामना कर रहीं इन कंपनियों से Fund Diversion की भी आशंका है। ऑडिट में पैसे को इधर से उधर किए जाने के अलावा संबंधित पक्षों के बीच लेनदेन के साथ-साथ कुछ अन्य तरह की गड़बड़ियां भी पकड़ी गई हैं, जिनमें बैंकों का सहारा भी लिया गया है।