रिजर्वेशन चार्ट की जगह अब डिजिटल चार्ट बोर्ड लगाएगा IRCTC
Image Credit: shortpedia
भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ियों पर रिजर्वेशन चार्ट लगाने की व्यवस्था को बंद करने का फैसला किया है। इसकी जगह रेलवे अब रिजर्वेशन चार्ट की जगह डिजिटल चार्ट लगाने जा रहा है। रेल मंत्रालय की ओर से आधिकारिक आदेश के बाद कहा जा रहा है कि नई व्यवस्था के तहत देश के किसी भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों पर रिजर्वेशन चार्ट नहीं लगाया जाएगा। रेलवे की ओर से नई दिल्ली , निजामुद्दीन सहित देश के छह रेलवे स्टेशनों पर डिजिटल रिजर्वेशन चार्ट स्क्रीनें लगाई गई हैं।