IRCTC ने लांच किया नया स्टार्टअप 'Ask Disha', ले सकेंगे हर ट्रेन की पूरी जानकारी

Image Credit: Shortpedia
रेलवे की टिकट बुक करने वाली वेबसाइट IRCTC ने नई सुविधा 'Ask Disha' शुरू की है। इसके जरिए आप PNR, अकाउंट लॉगिन, तत्काल टिकट, सीट उपलब्धता, लॉगिन का तरीका और ट्रेन से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे। रेलवे ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की सहायता से यात्रियों की समस्याओं का समाधान करने का कदम उठाया है। बता दें अब जब भी रेलयात्री IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करेंगे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेस चैटबॉट Ask Dihsa वेबसाइट के दाई तरफ मिलेगा।