भारतीय रेलवे को अब मिला सबसे तेज इंजन, घटेगा ट्रैवल टाइम
Image Credit: Shortpedia
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW) ने भारतीय रेल को अब तक का सबसे तेज इंजन सौंपा है। ये इंजन 200 kmph. की रफ्तार तक चलेगा। WAP 5 मोडिफाइड इंजन में ड्राइवर को कंफर्ट और सेफ्टी भी मिलेगी। WAP 5 की खास बात ये है कि ये अभी के इंजनों की तुलना में काफी कम बिजली की खपत करेगा। एक इंजन करीब 13 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है, जिसका नया डिजाइन ट्रेनों को उच्च गति पकड़ने में के साथ-साथ यात्रियों को मंजिल तक जल्द पहुंचने में मदद करेगा।