श्रीलंका: फिर हमले का इनपुट, महिलाओं की संलप्तिता के शक में बुर्का बैन !
Image Credit: Shortpedia
श्रीलंका में 8 सिलसिलेवार विस्फोटों के बाद, सुरक्षा एजेंसियों ने देश में एक और चेतावनी जारी की। जिसके मुताबिक ISIS आतंकवादी सैन्य वर्दी में एक वैन और हथियारों के जरिए अधिक घातक हमले करेंगे। कहा जा रहा है कि बौद्ध मंदिरों को महिला हमलावरों द्वारा निशाना बनाया जाएगा। इस बीच, हमलों के मद्देनजर, सरकार ने महिलाओं के चेहरे को ढंकने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही श्रीलंकाई राष्ट्रपति ने नए पुलिस चीफ की नियुक्ति की।