इंडिगो का पायलट भूला जरूरी डॉक्युमेंट्स, 65 मिनट देरी से उड़ी फ्लाइट, यात्री नाराज
Image Credit: Shortpedia
बेंगलुरु से नई दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट में यात्रियों को घंटेभर से ज्यादा की देरी झेलनी पड़ी क्योंकि पायलट सर्टिफिकेशन के डॉक्युमेंट्स ले जाना भूला। ठीक टेक-ऑफ से पहले पायलट को याद आया तो उसने इंटरकॉम पर यात्रियों से माफी मांगी तो उन्हें पता चला कि जरूरी लीगल डॉक्युमेंट्स छूट गए हैं। बता दें 65 मिनट की देरी के बाद फ्लाइट उड़ी। इंडिगो ने इस प्रकरण पर माफी मांगी।