"मेक इन इंडिया " के तहत भारत की समुद्री सैन्य ताकत बढ़ाएंगी स्वदेशी पनडुब्बियां
Image Credit: shortpedia
रक्षा मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार " मेक इन इंडिया " के तहत भारतीय नौसेना ने करीब 45 हजार करोड़ रूपए की लागत से बनने वाली छः पी-75(आई) पनडुब्बियां के निर्माण के लिए कॉन्ट्रैक्ट जारी किया है| नौसेना के मुताबिक इस कॉन्ट्रैक्ट से भारत की पनडुब्बियों के निर्माण की ओर स्वदेशी डिज़ाइन और निर्माण क्षमता मजबूत होगी और साथ ही भारतीय नौ सेना का विकास और समुद्री सैन्य ताकत में वृद्धि होगी|